Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्री अगले सप्ताह झेजियांग में मिलेंगे

बीजिंग, 20 फरवरी (शिन्हुआ) चीन के झेजियांग प्रांत में रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री 27 फरवरी को बैठक करेंगे तथा प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विनिमय करेंगे
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआग ने बुधवार को कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की यह 16वीं बैठक है। बैठक के दौरान तीनों देशों के नेता आम सहमति और प्रमुख क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि बैठक से सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।”
भारत के लिए इस बैठक का विशेष महत्व है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद चीन की यह पहली मंत्री स्तरीय बैठक है।
चीन ने मंगलवार को आशा व्यक्त की थी कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतने हुए पुलवामा हमले के बाद उपजे तनाव को बातचीत के जरिए दूर करेंगे।
राम.श्रवण
वार्ता
image