Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


रूसी मीडिया वाचडॉग ने डच इंटरनेट सेवाएं बाधित की

मॉस्को, 23 जनवरी (स्पूतनिक) रूसी मीडिया वॉचडाग रोस्कोमनादज़ोर ने गुरुवार को रूसी स्कूलों और अस्पतालों में फर्जी बम की सूचना मिलने पर डच इंटरनेट सेवाएं स्टॉर्टमेलडॉटकॉम पर रोक लगा दी।
एजेंसी ने कहा, “रूसी अभियोजक जनरल की गुजारिश पर 23 जनवरी को रोस्कोमनादज़ोर ने स्टॉर्टमेल डॉट कॉम की सेवाओं को रूस में स्थगित कर दिया है।”
इससे पहले दिन में संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि 28 नवंबर 2019 के बाद से 16 रूसी क्षेत्रों में 1000 से अधिक गुमनाम बम धमकी दी गई थी। फर्जी बम की सूचनाओं ने स्कूलों, अस्पतालों, शापिंग मॉलों और सार्वजनिक यातायात को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी।
शुभम, उप्रेती
स्पूतनिक
image