Friday, Apr 19 2024 | Time 00:28 Hrs(IST)
image
खेल


राहुल, रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत के 240

राहुल, रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत के 240

मुंबई, 11 दिसंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर मेहमान टीम को मजबूत लक्ष्य दिया।

विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और राहुल और रोहित ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। दोनों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रन की मजबूत साझेदारी हुई। रोहित ने 34 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्के की मदद से 71 रन बनाए और टी-20 करियर का अपना 19वां अर्धशतक जड़ दिया।

रोहित हालांकि केसरिक विलियम्स की गेंद पर हेडन वाल्श को कैच थमा बैठे और पवेलियन चल दिए। पहला विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत क्रिज पर उतरे और दूसरी ही गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने उन्हें आउट कर दिया। पंत बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद राहुल ने विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की बड़ी साझेदारी की। राहुल हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने आउट किया। राहुल ने 56 गेंदों में 91 रन की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए।

भारत ने दो बड़ी साझेदारी के दम पर 240 का स्कोर खड़ा किया और विंडीज को इस निर्णायक मुकाबले में बड़ा लक्ष्य देने में सफल रही। भारत की पारी में विराट ने मात्र 29 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों के दम पर नाबाद 70 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले नाबाद रहे। विंडीज की ओर से विलियम्स ने चार ओवर में 37 रन, कॉटरेल ने चार ओवर में 40 रन और पोलार्ड ने दो ओवर में 33 रन लुटाकर एक-एक विकेट लिया।

शोभित

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image