Friday, Mar 29 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


रघुवर का जमशेदपुर पूर्वी में 24 साल का दबदबा हुआ खत्म, सरयू ने दे दी मात

रांची 23 दिसम्बर(वार्ता) झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पिछले 24 साल से लगातार जीत रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने ही मंत्रिमंडल के पूर्व सहयोगी सरयू राय से चुनाव हार गये ।
भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय श्री राय ने मुख्यमंत्री श्री दास को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया है। श्री राय को 73 हजार से अधिक मत मिले है जबकि श्री दास करीब 58 हजार वोट ही हासिल कर सके। कांग्रेस के गौरव वल्लभ करीब 19 हजार मत के साथ तीसरे और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के अभय सिंह 11 हजार से अधिक मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे ।
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में जमशेदपुर (पूर्वी) से पहली बार विधानसभा पहुंचे श्री दास लगातार इसी सीट से चुनाव जीतकर राज्य के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे। अलग झारखंड राज्य का गठन होने के बाद श्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार में 15 नवम्बर 2000 से 17 मार्च 2003 तक श्रम नियोजन मंत्री रहे। इसके बाद मार्च 2003 से 14 जुलाई 2004 तक भवन निर्माण मंत्री और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006 तक वित्त, वाणिज्य एवं नगर विकास मंत्री रहे।
श्री दास ने 30 दिसम्बर 2009 से 30 मई 2010 तक उपमुख्यमंत्री और 28 दिसम्बर 2014 से अभी तक झारखंड के मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभाली। पिछले विधानसभा चुनाव में श्री दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से 70157 वोट के अंतर से जीते थे ।
रघुवर दास सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहे सरयू राय ने अकेले दम पर श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता, मुख्यमंत्री की कद्दावर शख्सियत और महागठबंधन को मात दी। मुख्यमंत्री रघुवर दास की जीत पक्की करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहुंचे और उनके समर्थन में रैली की। श्री राय के लिए जमशेदपुर पूर्वी सीट नई थी। उन्होंने वर्ष 2014 में जमशेदपुर पश्चिम से लगभग 10517 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।
शिवा सूरज
वार्ता
There is no row at position 0.
image