Friday, Mar 29 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
चुनाव


रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

रांची 23 दिसंबर (वार्ता) झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।

श्री दास ने राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया । राजभवन से लौटने के बाद श्री दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को जीत और नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी । साथ ही चुनाव जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को भी बधाई दी ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री दास ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है झारखंड में विकास की जो गाड़ी चल पड़ी है उसकी गति कम नहीं होगी । इस कार्य में नई सरकार को उनकी पार्टी का हर संभव सहयोग मिलेगा । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अलग झारखंड राज्य के गठन को लेकर जो अपेक्षाएं थी उसे नई सरकार पूरा करेगी।

श्री दास ने कहा कि झामुमो ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन किया और इसका उन्हें लाभ भी मिला । वहीं उनकी पार्टी ने भी अपने सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की कोशिश की लेकिन वह नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि हार और जीत के कई कारण होते हैं। पार्टी इस हार के कारणों की भी समीक्षा करेगी ।

शिवा सतीश

वार्ता

There is no row at position 0.
image