Friday, Mar 29 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लॉकडाउन में छूट मिलने से 33 हजारी हुआ सेंसेक्स

लॉकडाउन में छूट मिलने से 33 हजारी हुआ सेंसेक्स

मुंबई 01 जून (वार्ता) ‘कंटेनमेंट जोन’ को छोड़कर पूरे देश में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों की छूट देने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद आज घरेलू शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखी गयी और बीएसई सेंसेक्स एक महीने बाद फिर 33 हजार अंक के पार पहुँचने में सफल रहा।

घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 879.42 अंक यानी 2.71 प्रतिशत चढ़कर 33,303.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.85 अंक अर्थात् 2.57 फीसदी की बढ़त में 9,826.15 अंक पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 30 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है।

चौतरफा लिवाली के बीच निवेशकों की पूँजी एक ही दिन तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गयी। बीएसई का बाजार पूँजीकरण 127.07 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 130.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने खूब विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 2.65 प्रतिशत चढ़कर 12,157.40 अंक पर और स्मॉलकैप 3.03 फीसदी की मजबूती के साथ 11,222.76 अंक पर बंद हुआ।

केंद्र सरकार ने 01 जून से 30 जून तक लॉकडाउन का पाँचवाँ चरण लागू किया है। इसमें ‘कंटेनमेंट जोन’ के बाहर हर प्रकार की आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है। होटल, रेस्त्रां और शॉपिंग मॉल भी 08 जून से खुल जायेंगे। सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन बड़ी बढ़त देखी गयी है। इन चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,694.22 अंक यानी 8.80 प्रतिशत मजबूत हुआ है। निफ्टी भी इस दौरान 797.10 अंक यानी 8.83 फीसदी चढ़ चुका है।

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह के सूचकांक में सबसे अधिक साढ़े छह प्रतिशत की तेजी रही। धातु, बैंकिंग, वित्त एवं ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में जबरदस्त लिवाली से इन समूहों के सूचकांक भी तीन से चार प्रतिशत के बीच चढ़े।

सेंसेक्स की कंपनियों बजाज फाइनेंस के शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़े। टाइटन में साढ़े सात प्रतिशत, टाटा स्टील में साढ़े छह प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी साढ़े पाँच फीसदी चढ़े। सनफार्मा में दो प्रतिशत की गिरावट रही।

अजीत

जारी वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image