Friday, Apr 19 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लेखापाल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शहडोल, 12 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू जनपद पंचायत के एक लेखापाल को आज लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार दोपहर जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश देकर लेखापाल का काम कर रहे लिपिक शुभम श्रीवास्तव को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। गोहपारू जनपद के गांव सन्ना के रोजगार सहायक सुरेन्द्र यादव के अन्यत्र सरला गांव में पोस्टिंग के संबंध में दिए आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए शुभम ने 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे सुरेन्द्र ने दो हजार रुपए तुरंत दे दिया था। दूसरी किश्त पांच हजार रूपए देते समय आज सुरेन्द्र यादव ने लोकायुक्त टीम से शुभम श्रीवास्तव को रंगे हाथों पकड़वा दिया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लेखापाल के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सं बघेल
वार्ता
image