Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लोग कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें : पटनायक

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को लोगों से बिना घबराये कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश देते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि सभी के सहयोग से कोरोना जल्द ही खत्म हो जाएगा और जीवन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।”
श्री पटनायक ने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमारा स्वतंत्रता आंदोलन केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं था। यह समानता और न्याय की लड़ाई थी। हिंसा और शोषण के खिलाफ युद्ध था। यह आंदोलन न केवल हमारे लिए आजादी लेकर आया बल्कि यह पूरी दुनिया में मानवता की सबसे बड़ी जीत थी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि विविधता भारत की ताकत है और हम इसे नुकसान नहीं पहुंचने देंगे।
उन्होंने कहा, “भारतीय संविधान एक आदर्श संविधान है और हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। इसने हमें हमेशा एक समृद्ध समाज के निर्माण की प्रेरणा दी है। यदि संविधान के मूल्य हमारे शब्दों और कार्यों में छलकें तो भारत दुनिया का सबसे अच्छा गणराज्य बन सकता है।”
शादाब राम
वार्ता
image