Friday, Apr 19 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
दुनिया


लोया जिरगा तालिबानी कैदियों को रिहा करे-पोम्पियो

वाशिंगटन, 07 अगस्त (स्पूतनिक) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अफगानिस्तान की संसद लोया जिरगा से अंतर अफगान समझौते की अंतिम बाधा को दूर करने के लिए सभी शेष तालिबानी कैदियों को रिहा कर बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया है।
श्री पोम्पियो ने गुरूवार देर रात जारी एक बयान में कहा, “ अमेरिका शांति और मजबूत समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनिधियों द्वारा सात अगस्त को लोया जिरगा की बैठक बुलाए जाने की सराहना करता है। हम समझते हैं कि वे शेष तालिबानी कैदियों की शीघ्र रिहाई, अंतर-अफगान बातचीत शुरुआत के लिए अंतिम बाधा दूर करने के बारे में निर्णय लेंगे।”
उन्होंने कहा कि अंतर-अफगान बातचीत के लिए दोनों पक्षों का निर्णय और व्यवहार भविष्य में अमेरिकी सहायता की प्रकृति और इसके दायरे को प्रभावित करेगा। अमेरिका स्थायी शांति और अफगानिस्तान के साथ भागीदारी का समर्थन करता है।
राम जितेन्द्र
स्पूतनिक
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image