Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू

भरतपुर 27 सितम्बर (वार्ता) उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलो में से एक करौली के कैला देवी में शारदीय नवरात्रा पर घट स्थापना के धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।
कोरोना त्रासदी के बाद पहली बार आयोजित हो रहे शारदीय नवरात्रा के 10 दिन तक भरने वाले इस मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों से करीब आठ से दस लाख श्रद्धालुआ द्वारा माता के दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की मनौती मांगने का अनुमान है। सुबह मंगला आरती से शयन आरती तक माता के भवन में जयकारे के साथ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
गौरतलब है कि कैला देवी का मेला वर्ष में दो बार लगता है। प्रमुख मेला चौत्र माह में भरता है जिसमें करीब 50 लाख श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं। मेले के दौरान मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों की धुन पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओ का लांगुरिया गीतों के बीच नृत्य भी यहां आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image