Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ कैण्ट इलाके से 20 किलो गांजा बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ,31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैण्ट क्षेत्र में पुलिस ने आज कार सवार महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैण्ट थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सूचना पर सुभानखेडा चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार महिला तस्कर चन्द्रावती को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह गांजा डिलवरी करने जा रही थी। उसके पुत्र के खिलाफ भी आशियाना थाने में एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला लखनऊ के नगराम इलाके की रहने वाली है। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
विभिन्न थाना क्षेत्रांे से वांछित में 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक
31-ंउचय10-ंउचय2020
दिनांक 30/31-ंउचय10-ंउचय2020 को रात्रि थाना हजरतगंज 01, गोमतीनगर
विस्तार 02, आशियाना 01 अभियुक्त गिरफ्तार। इस प्रकार वंाछित में कुल 04
अभियुक्त गिरफ्तार।
डी0सी0पी0 उत्तरी
जुआ खेलते समय गिरफ्तार।
थाना इन्दिरानगरः-ंउचयदिनांक 30-ंउचय10-ंउचय2020 को एस0आई0 श्री धर्मेन्द्र
कुमार सोनकर थाना इन्दिरानगर लखनऊ द्वारा अभियुक्त 1-ंउचयमोइन अहमद पुत्र
रईस अहमद निवासी-ंउचयठाकुर विहार के सामने फरीदीनगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ
2-ंउचयविजय कुमार पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी-ंउचयठाकुर विहार कालोनी फरीदीनगर
थाना इदिरानगर लखनऊ को आपस में रूपये की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के
पत्तों द्वारा जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान ठाकुर विहार कालोनी के पास
सागर टेन्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मालफड़ में
800/-ंउचयरूपये, ताश के 52 अद्द पत्ते व जामा तलाशी में 360/-ंउचयरूपये
बरामद कर थाना इन्दिरानगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
डी0सी0पी0 पूर्वी
अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना पाराः-ंउचयदिनांक 30-ंउचय10-ंउचय2020 को थाना पारा द्वारा बताया गया कि
दिनांक 17-ंउचय08-ंउचय2020 को वादिनी निवासी पारा थाना पारा लखनऊ द्वारा अपने
सम्बन्ध में थाना पारा पर धारा 376/384/506/406 भादवि का
अभियोग बनाम 01-ंउचयअरमीत यादव के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसकी
विवेचना एस0आई0 श्री सुरेशचन्द्र मिश्रा थाना पारा लखनऊ द्वारा की जा
रही थी। विवेचना के दौरान दिनांक 30-ंउचय10-ंउचय2020 को एस0आई0 श्री
सुरेशचन्द्र मिश्रा थाना पारा लखनऊ द्वारा उपरोक्त अभियोग के नामजद
अभियुक्त 01-ंउचयअरमीत यादव पुत्र नरेन्द्र कुमार यादव निवासी मो0 रावतान
कस्बा थाना कोतवाली जनपद जालौन को मुखबिर की सूचना पर जनपद
जालौन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना पारा पर आवश्यक
विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डी0सी0पी0 उत्तरी।
अभियुक्त गिरफ्तार।
मड़ियाॅंवः-ंउचयदिनांक 31-ंउचय10-ंउचय2020 को थाना मड़ियाॅंव द्वारा बताया
गया कि दिनांक 20-ंउचय06-ंउचय2020 को वादी श्री दुजईराम पुत्र श्री अयोध्या निवासी
उत्तरथोक थाना संदना जनपद सीतापुर द्वारा थाना मड़ियाॅंव पर अपनी पुत्री
श्रीमती नीलम उम्र करीब 30 वर्ष के सम्बन्ध में धारा 498ए/304बी
भादवि व धारा 03/04 डीपी एक्ट का अभियोग बनाम 1-ंउचयप्रदीप उर्फ बऊवा
(पति) 2-ंउचयकांशीराम (ससुर) आदि ससुरालीजनों के विरुद्व पंजीकृत कराया गया
था। जिसकी विवेचना ए0सी0पी0 अलीगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना
के दौरान उपरोक्त मुकदमें के नामजद अभियुक्त 1-ंउचयप्रदीप उर्फ
बऊवा (पति) को थाना मड़ियाॅंव पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया
जा चुका है। विवेचना के दौरान आज दिनांक 31-ंउचय10-ंउचय2020 को
उपरोक्त मुकदमें के नामजद एक अन्य अभियुक्त 1-ंउचयकांशीराम (ससुर) पुत्र
स्व0 पंचम निवासी रहीमनगर डुडौली थाना मड़ियाॅंव लखनऊ को
मुखबिर की सूचना पर एस0आई0 श्री विष्णुकान्त शुक्ला द्वारा रहीमनगर
डुडौली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना
मड़ियाॅंव पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भा0द0वि0
थाना गोमतीनगरः-ंउचयदिनांक 31-ंउचय10-ंउचय2020 को थाना गोमतीनगर द्वारा
बताया गया कि वादिनी रंजना विष्ट पत्नी स्व0 श्री अशोक कुमार विष्ट निवासी
आवास सं0-ंउचय304 ड्रीम विला, एल्डिकों ग्रीन गोमतीनगर थाना गोमतीनगर
लखनऊ ने थाना गोमतीनगर पर सूचना दिया कि दिनांक 29-ंउचय10-ंउचय2020 को समय
करीब 09.45 बजे प्रातः वादिनी जनपद सुल्तानपुर अपने भाई के घर गयी हुई
थी, दिनांक 30-ंउचय10-ंउचय2020 को समय करीब 17.00 बजे वादिनी को फोन द्वारा
वादिनी के चालक राजकुमार रावत से सूचना मिली कि वादिनी के घर में चोरी
हो गयी है, वादिनी को जानकारी हुई कि दिनांक 30.10.2020 को समय
करीब 08.30 बजे प्रातः वादिनी की मेट श्रीमती उषा रावत द्वारा पडोसी से
वादिनी के घर की चाभी लेकर घर में कार्य करने आयी थी, और काम
करके समय करीब 10.00 बजे वापस चली गयी थी, वादिनी के घर में दिनांक
30-ंउचय10-ंउचय2020 को समय करीब 10.00 बजे प्रातः से 16.30 बजे के मध्य चोरी
हुई है। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर पर मु0अ0सं0 856/2020 धारा
454/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना
एस0आई0 श्री अरूण कुमार मिश्रा मो0नं0 7985807483 थाना
गोमतीनगर द्वारा की जा रही है। जिनके द्वारा बताया गया कि वादिनी के
घर से सोने चंादी के जेवरात को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया
है। वादिनी सेवानिवृत्त प्रोफेसर है।
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image