Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में यातायात व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि के लिए आईआईएम से एमओयू

लखनऊ में यातायात व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि के लिए आईआईएम से एमओयू

लखनऊ, 21 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाने तथा साफ-सफाई आदि के लिए आज यहां भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इन्दौर के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हस्ताक्षर किए गये।

लखनऊ में यातायात व्यवस्था के अलावा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट (इन्दौर माॅडल) को शहर में रेप्लीकेट करने के , लखनऊ स्मार्ट सिटी का प्रोटोटाइप तैयार करना, नगर निगम के अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग कराने के सिलसिले में लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की उपस्थिति में निदेशक आईआईएम हिमांशु राय और नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री मेश्राम ने बताया कि एमओयू के तहत इन्दौर स्वच्छता माॅडल को रेप्लीकेट करना, लखनऊ शहर के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाना, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट (इन्दौर माॅडल) को यहां शहर में रेप्लीकेट करने के अलावा लखनऊ स्मार्ट सिटी का प्रोटोटाइप तैयार करना, नगर निगम के अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग कराना, इन्दौर नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारी लोगों को भी लखनऊ लाकर ट्रेनिंग आयोजित कराना प्रमुख है।

गौरतलब है कि स्वच्छता माॅडल और सालिड वेस्ट मैनेजमेंन्ट सिस्टम, इन्दौर माॅडल भारत में नम्बर वन है, इन्दौर का ट्रैफिक मैनेजमेंन्ट प्लान आईआईएमइन्दौर में पिछले वर्ष तैयार किया था।

त्यागी

वार्ता

image