Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में संघ कार्यकर्ताओं ने 'अयोध्या चलो' बाईक रैली निकाली

लखनऊ में संघ कार्यकर्ताओं ने 'अयोध्या चलो' बाईक रैली निकाली

लखनऊ,18 नवम्बर (वार्ता) राममंदिर निर्माण को धार देने के लिए अयोध्या में 25 नवम्बर को आयोजित धर्मसभा में लखनऊ से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित के उद्देश्य से रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकाली।

लखनऊ के करीब 40 स्थानों से रैली निकालने के बाद बड़ी बाईक रैली लखनऊ के चार अलग-अलग मार्गों पर निकाली गयी। रैली में जय श्रीराम का नारा लगते हुए मोटर साईकिल पर ऊं अंकित पताका लगाये तथा सिर पर भगवा साफा और गले में भगवा पट्टिका लटकाये कार्यकर्ताओं का जोश हिलोंरें मार रहा था। शहर के सभी मार्गों पर कार्यकर्ताओं की बाईक रैली से शहर भगवामय नजर आ रहा था।

अयोध्या चलो कार्यक्रम के संयोजक देवेश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ दक्षिण की मोटर साईकिल रैली आलमबाग अवध चौराहे से प्रारम्भ होकर मवैय्या और चारबाग होते हुए बर्लिंगटन के बाद हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क पर समाप्त हुई। जीपीओ पार्क में रैली के समापन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं की न्यायालय को परवाह नहीं है। आतंकियों की रिहाई के लिए रात में कोर्ट खुल सकती है लेकिन राम मंदिर न्यायालय के लिए महत्व का विषय नहीं है।

लखनऊ दक्षिण भाग के संघचालक सुभाष अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर हिन्दुओं की आस्था का विषय है। राम मंदिर पर अब विलम्ब नहीं होना चाहिए। यह हिन्दू समाज की आकांक्षा है। भाग कार्यवाह श्याम त्रिपाठी ने कहा कि न्यायालय हिन्दुओं के धैर्य की परीक्षा न ले। उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

उत्तर भाग की रैली को संबोधित करते हुए लखनऊ के विभाग प्रचारक अजय नारायण ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर हो रही देरी और कोर्ट की टिप्पणी से हिन्दू समाज में आक्रोश है।

पश्चिम भाग की मोटर साईकिल रैली राजाजीपुरम स्थित पीएमटी ग्राउण्ड से शुरू होकर ईब्लाक टेम्पो स्टैन्ड राजाजीपुरम, पाल तिराहा कैम्पवेल रोड होते हुए दुबग्गा से ठाकुरगंज पहुंचेगी। यहां से चौके होते हुए केजीएमयू, कैसरबाग बस अड्डा से लाटूस रोड होते हुए बांसमन्डी और नाका के बाद ऐशबाग पहुंची। यहां से निकलकर बुलाकी अड्डा राम जानकी मन्दिर पर श्रीराम महाआरती के बाद रैली का समापन हुआ।

पूर्व भाग के महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख स्वर्णिम ने बताया कि लखनऊ पूर्व भाग की मोटर साईकिल रैली 1090 चौराहा से प्रारम्भ होकर निशातगंज,महानगर, कपूरथला, डंडहिया, फैजुल्लागंज,मुंशी पुलिया,पालीटेक्निक, कमता चौराहा,चिनहट के बाद बीबीडी चौराहे पर समाप्त हुई।

More News
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image