Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लघु बचत एजेंटाें की समस्याओं को अमरिंदर के समक्ष रखा जाएगा: सोनी

अमृतसर 18 नवंबर (वार्ता) पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने रविवार को कहा कि राज्य में कार्यरत लघु बचत एजेंटों की समस्याओं को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष रखकर जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।
आॅल इंडिया महिला प्रधान लघु बचत एजेंटों के सेमीनार को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा कि छोटी बचतें जोकि डाकघरों में एजेंटों द्वारा घर घर जा कर लोगों को जागरूक करके करवाई जातीं हैं, देश के विकास के लिए बहुत लाभप्रद कदम है। उन्होंने कहा कि जहाँ छोटी बचत कर आम लोगों को फ़ायदा मिलता है वहीं यह धन देश के विकास में भी काम आता है।
श्री सोनी ने बताया देशभर में पांच लाख से ज़्यादा लघु बचत एजेंट काम कर रहे हैं और अमृतसर में लगभग दो हज़ार एजेंट इस इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि लघु बचत एजेंट मध्यवर्गीय परिवारों से छोटी-छोटी बचतें करवाके देश के विकास में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने एजेंटों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को कैप्टन सिंह के समक्ष रखा जाएगा और कहा उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जायेगा।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image