Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर में कर्ज तले दबे किसान ने लगायी फांसी

ललितपुर 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बैंक से लिया ऋण चुका नहीं पा रहे एक किसान ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बेटना निवासी किसान गुलाब सिंह (53) पुत्र करन सिंह ने अपने खेत पर एक पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने बताया कि गुलाब सिंह ने बेहतर फसल उत्पादन के लिए बैंक से कर्जा लिया था, लेकिन खरीफ की लगातार फसल के ओलावृष्टि-अतिवृष्टि से चौपट होने के कारण वह बैंक का ऋण नहीं चुका पा रहा था। इससे उभरने के लिए उसने साहूकारों से कर्ज लेकर फसलों में लगा दिया, लेकिन इस बार भी खरीफ व दलहनी फसलों के नष्ट होने से वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था। विगत कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद आज गुलाब सिंह ने अपने खेत पर जाकर महुआ के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि साहूकारों के लगातार तकादे और बैंक ऋण की अदायगी न कर पाने के कारण गुलाब सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
सं सोनिया
वार्ता
image