Friday, Mar 29 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वाजपेयी की स्मृति में अटल काव्यांजलि को आयोजन

देहरादून 20 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में हर्षल फाउंडेशन एवं दून संस्कृति संस्था की ओर से मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया।
नगर निगम स्थित यहां टाउन हॉल में अटल काव्यांजलि में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि श्री वाजपेयी के जीवन पर आधारित इस प्रकार का कार्यक्रम निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने
श्री वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न संस्मरण सुनाते हुये कहा कि उत्तराखंड राज्य उनकी ही देन है ।
इस अवसर पर अनेक कविगणों ने उनके जीवन पर आधारित विभिन्न कविताओं के प्रसंग सुनाकर श्रोता को हंसया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि बुद्धिनाथ मिश्र, सौरभ कांत शर्मा, डोली डबराल, महिमा, श्रीकांत, रीना गोयल, अंबर खरबंदा आदि कवियों ने अनुच्छेद 370 एवं अटल बिहारी वाजपेई का देश के लिए योगदान आदि विषयों पर कविता पाठ किया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बंसल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, विधायक विनोद चमोली, ब्रिगेडियर के जी बहल, दिनेश गोयल, विशंभर नाथ बजाज, विपिन नागलिया, सुशीला बलूनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर, सुरेंद्र मित्तल, भगवती प्रसाद आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image