Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
चुनाव


विजयेन्द्र वरुणा सीट से चुनाव नहीं लडेंगे, भाजपा हाईकमान का फैसला अंतिम

मैसुरू 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केद्रीय नेतृत्व ने अंतत: पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येद्दियुरप्पा के पुत्र बी वाई विजयेन्द्र को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाने का निर्णय लिया है।
श्री येद्दियुरप्पा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री विजयेंद्र वरुणा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे और यह अंतिम निर्णय है।
उन्हाेंने कहा, “ हम श्री विजयेंद्र के स्थान पर अन्य योग्य उम्मीदवार को टिकट देंगे और उन्हें पार्टी में उपयुक्त पद दिया जायेगा। वह वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार टीम के प्रभारी रहेंगे तथा अगले 20 दिनों तक इस क्षेत्र में काम करेंगे।”
इस बीच, वरुणा सीट से भाजपा उम्मीदवार एच डी कोटे ने कहा कि वह अगले दो घंटे तक प्रतीक्षा करेंगे तथा भाजपा हाईकमान के फैसले के आधार पर अगला कदम उठायेंगे।
दूसरी तरफ मैसुरू और कामराजनगर जिलाें के निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि अगर श्री विजयेन्द्र को टिकट नहीं दिया जाता है तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
श्री विजयेन्द्र को टिकट देने से इन्कार किये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा ने कल प्रदर्शन किया था, जो आज भी जारी रहा। युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से श्री विजयेंद्र को टिकट दिये जाने की अपील की थी और यह भी कहा था कि ऐसा न किये जाने पर होने वाले परिणाम के लिए पार्टी जिम्मेदार होगी।
बहरहाल, भाजपा के कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर आज मैसुर पहुंच गये हैं। श्री जावड़ेकर ने 14 पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक ली और उनसे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने की समझाइश दी।
टंडन.श्रवण
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव के लिये गांधीनगर सीट से अमित शाह ने भरा नामांकन

लोकसभा चुनाव के लिये गांधीनगर सीट से अमित शाह ने भरा नामांकन

19 Apr 2024 | 6:42 PM

गांधीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में शुक्रवार को गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पत्र भरा।

see more..
निर्वाचन की तैयारियों में नहीं चलेगी शिथिलता और बहानेबाजी : के रवि कुमार

निर्वाचन की तैयारियों में नहीं चलेगी शिथिलता और बहानेबाजी : के रवि कुमार

19 Apr 2024 | 6:35 PM

रांची, 19 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों में कोई शिथिलता और बहानेबाजी नहीं चलेगी। गर्मी-धूप लग रही, तो माथे पर गमछा लगायें और क्षेत्र भ्रमण कर निरोधात्मक कार्रवाईयां सुनिश्चित करें।

see more..
राजस्थान में पहले चरण का मतदान सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत रहा

राजस्थान में पहले चरण का मतदान सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत रहा

19 Apr 2024 | 6:16 PM

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
राजस्थान में पहले चरण का मतदान अपराह्न तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत रहा

राजस्थान में पहले चरण का मतदान अपराह्न तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत रहा

19 Apr 2024 | 6:14 PM

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

see more..
तमिलनाडु में तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु में तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 6:08 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक कुल 6.23 करोड़ में से 51.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image