Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विजयन और स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

तिरुवनंतपुरम, 14 अगस्त (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और स्वास्थ्य मंत्री केके शेलजा का करिपुर विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया जिसका नतीजा नेगेटिव आया है।
कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री खुद को क्वारेंटीन में रखा है। राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जो मुख्यमंत्री विजयन के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे थे उन्होंने खुद को क्वारेंटीन नहीं किया है।
राजभवन के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने खुद को क्वारेंटीन नहीं किया है। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने मल्लापुरम के जिला कलेक्टर एन गोपालकृष्णन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को क्वारेंटीन करने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री और अन्य लोग कलेक्टर के साथ दुर्घटना स्थल पर गए थे। इसके अलावा हवाई अड्डे पर बचाव अभियान में शामिल सरकार के 21 शीर्ष अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
शोभित
वार्ता
image