Friday, Apr 26 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
खेल


वुड की चोट से इंग्लैंड चिंतित

वुड की चोट से इंग्लैंड चिंतित

सॉउथम्टन, 26 मई (वार्ता) विश्व कप शुरु होने से चंद दिनों पहले ही मेजबान इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।

वुड के बाएं पैर में चोट आयी है जिसका स्कैन कराया जाएगा। दरअसल इंग्लैंड के दोनों तेज गेंदबाज वुड और जोफ्रा आर्चर अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण दोनों खिलाड़ियों को मैच के बीच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि आर्चर थोड़ी देर बाद मैदान पर वापस लौट आए लेकिन उनके आने के बाद ही टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डासन के सीधे हाथ की उंगली में चोट लग गयी। विश्व कप से पहले तीन अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड की टीम संकट में पड़ गयी है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर वुड को बाएं पैर में चोट लगने की पुष्टि की है। मेडिकल टीम के साथ सलाह करने के बाद बोर्ड ने बताया कि वुड का स्कैन कराया जाएगा।बयान में कहा गया है कि वुड का स्कैन कराया जाएगा। इंग्लैंड की मेडिकल टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि विश्व कप शुरु होने से पहले टीम को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इसी तरह डासन को मैच के 44वें ओवर में दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गयी जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए। हालांकि उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की और 50 रन पर एक विकेट लिया।

खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड को कुछ समय के लिए स्थानापन्न के तौर पर क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में आना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि 43 वर्षीय कॉलिंगवुड ने 2018 में खिलाड़ी के रुप में संन्यास ले लिया था। अपने दादा के निधन के चलते अभ्यास मैच से बाहर रहने वाले जो रुट को भी स्थानापन्न के तौर पर कुछ समय के लिए मैदान पर उतरना पड़ा था।

इससे पहले शुक्रवार को अभ्यास के दौरान इयोन मोर्गन की उंगली में चोट लग गयी थी। इसके अलावा आदिल राशिद भी कंधे की चोट से परेशान हैं।

गौरतलब है कि विश्व कप के लिए आईसीसी के शर्तों के अनुसार 15 सदस्यीय टीम के अलावा बाहर से कोई खिलाड़ी स्थानापन्न के लिए मैदान में नहीं उतर सकता है। हालांकि यह शर्त अभ्यास मैच में लागू नहीं की गई है।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image