Friday, Mar 29 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने लगाया धरना

बठिंडा, 09 दिसंबर (वार्ता)पंजाब लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध स्वरूप काम काज ठप रखा और प्रदेश सरकार तथा वित्त विभाग के खिलाफ मिनी सचिवालय में धरना दिया ।
सभी कर्मचारियों ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिना किसी ठोस कारण के पीडब्लयूडी के तीनों विंग के वेतन रोक दिये हैं, जिस कारण कर्मचारी बेहद परेशान हैं। कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से गुज़ारा चलाना तक मुश्किल हो रहा है ।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुलाज़िम बैंकों से लिए गए लोन की किश्त भरने में असमर्थ हो गए हैं । इस सबके चलते आज पूरे पंजाब के पीडब्लयूडी विंग के कर्मचारियों द्वारा सरकार के विरुद्ध रोष जताया गया । जिला प्रधान केवल बांसल की तरफ से मंच से सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर अभी भी राज्य सरकार मुलाज़िमों की तनखाह जारी नहीं करती तो उनके द्वारा पूर्ण तौर पर काम बंद करके सरकार की मुलाज़िम विरोधी साजिशों को बेनकाब किया जाएगा। इस दौरान धरने में इंजीनियरिंग विंग, टेक्निकल स्टाफ, क्लेरिकल स्टाफ व दर्जा चार के मुलाज़िमों ने भाग लिया।
सं शर्मा
वार्ता
image