Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के रिकार्ड स्तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के रिकार्ड स्तर पर

मुंबई 10 जुलाई (वार्ता) देश का विदेशी मुद्रा का भंडार तीन जुलाई को सामप्त हुये सप्ताह में 6.41 अरब डॉलर बढ़कर 513.25 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

इससे पिछले सप्ताह में यह 506.84 अरब डॉलर पर रहा था।

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा का देश का भंडार बढ़ा है। इससे पहले 19 जनू को समाप्त सप्ताह में यह 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 5.65 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 473.26 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 49.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.01 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.52 अरब डॉलर पर पहुँच गई और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर चढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

शेखर

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image