Friday, Apr 26 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विदिशा में भी दुग्ध डेयरी एवं शीतलन केंद्रों की जांच पड़ताल शुरू

विदिशा, 21 जुलाई (वार्ता)मध्यप्रदेश के भिण्ड मुरैना क्षेत्र में मिलावटी दूध के संबंध में शिकायत मिलने के बाद विदिशा में भी खाद्य एवं औषधि विभाग ने एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय की अनेक दूध डेयरी शीतलन केंद्र और दुग्ध वितरण केंद्रों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रविवार की दोपहर खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक संदीप शर्मा और एडलीन एलिजाबेथ पन्ना के अलावा राजस्व विभाग की ओर से विदिशा शहर के तहसीलदार हेमंत शर्मा दल बल के साथ बेस नगर स्थित दुग्ध शीतलन केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने दुग्ध शीतलन केंद्र का निरीक्षण करने के बाद दूध का सैंपल लिया।
खाद एवं औषधि निरीक्षक एडलीन एलिजाबेथ पन्ना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एहतियातन तमाम दुग्ध केंद्रों एवं शीतलन केंद्रों पर सैंपल भरे जा रहे हैं ताकि किसी प्रकार की दूध में मिलावट को पकड़ा जा सके। दूध में खराबी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सैंपल लिए हैं जिनकी लेबोरेट्री जांच के बाद मिलावट या शुद्धता की स्थिति स्पष्ट होगी।
सं.व्यास
वार्ता
image