Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधिक सेवा प्राधिकरण का मेगा कैंप संपन्न

धमतरी, 31 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज प्रदेश स्तर पर ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धमतरी जिले के न्यायिक एवं प्रशासनिक
अधिकारियों ने विभिन्न हितग्राहीमूलक विभागीय योजनाओं के तहत राशि, राहत तथा प्रमाणपत्र वितरित किए।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार, कलेक्टर जे.पी. मौर्य, पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू और अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान जिले के 4328 हितग्राहियों को कुल एक करोड़ 50 लाख पांच हजार 128 रूपए का लाभ प्रदाय किया गया। विभिन्न विभागों और योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को ई-मेगा कैम्प में चेक और प्रमाणपत्र आदि का वितरण किया गया। कैम्प के दौरान प्रतीकात्मक रूप से धमतरी जिले के जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, नगरी एवं मगरलोड के 25-25 हितग्राहियों को चेक एवं प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया, जबकि शेष हितग्राहियों को भी आज से वितरित किया जा रहा है।
सं प्रशांत
वार्ता
image