Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्र संपन्न

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्र संपन्न

भोपाल, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज देर शाम अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के साथ ही चार दिवसीय सत्र संपन्न हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के पहले आज की कार्यसूची में शामिल सभी कार्याें को निपटाया। सत्र की समाप्ति के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जतायी कि आगामी दिनों में भी सत्र इसी तरह शांति के साथ संपन्न होंगे।

श्री भार्गव ने भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हिना कांवरे, मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों और सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी विपक्षी सदस्य सदन चलाने और जनहित के कार्यों में पूरा सहयोग करेंगे।

सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। चार दिवसीय सत्र में वित्त वर्ष 2019 20 के पहले चार महीनों के लिए लेखानुदान के अलावा वित्त वर्ष 2018 19 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पारित करने के साथ ही अनेक शासकीय कार्य संपादित किए गए।

प्रशांत

जारी वार्ता

image