Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विधानसभा में सीएए लागू नहीं करने का प्रस्ताव लाया जायेगा-गहलोत

विधानसभा में सीएए लागू नहीं करने का प्रस्ताव लाया जायेगा-गहलोत

जोधपुर, 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) को राज्य में लागू नहीं करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाया जायेगा।

श्री गहलोत ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इस प्रस्ताव के साथ ही 25 जनवरी को अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण के 10 वर्ष पूरे होने के बाद इसे बढ़ाने पर भी ठप्पा लगाया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि

श्री राहुल गांधी 28 जनवरी को राजस्थान आ रहे हैं, उसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। राज्य के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ जयपुर में रात में बैठक होगी। देशभर में युवाओं और छात्रों में आक्रोश बढ़ रहा है। श्री गांधी की रैली मुख्य रूप से युवाओं और छात्रों को लेकर ही होगी।

श्री गहलोत ने कहा कि देशभर में युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार का ऐसा रवैया है कि दूसरी बार चुनाव जीत गए तो उनमें इतना घमंड आ गया कि वे परवाह ही नहीं कर रहे हैं। नौकरियां जा रही हैं, लग नहीं रही हैं, देश में आर्थिक हालात खराब हैं। आरबीआई कुछ बोल रही है, नीति आयोग कुछ बोल रहा है, सबको मालूम है। रुपए का अवमूल्यन हो गया है और होता ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार बड़ी-बड़ी बातें करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है।

सुनील

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image