Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा सत्र में वर्ष 2019-20 के लिए लेखानुदान पेश होगा

विधानसभा सत्र में वर्ष 2019-20 के लिए लेखानुदान पेश होगा

भोपाल, 17 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूर्ण बजट के स्थान पर लेखानुदान पेश करने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाया जाएगा।

लेखानुदान सत्र के पहले दिन सोमवार को ही पेश किया जाएगा। इसके अलावा कल ही वर्ष 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान भी प्रस्तुत होगा। ये दोनों बुधवार को चर्चा के बाद पारित होने की संभावना रहेगी। मंगलवार को संत रविदास जयंती के कारण अवकाश रहेगा।

चार दिवसीय सत्र का अंतिम दिन गुरूवार प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य के लिए निर्धारित किया गया है।

प्रशांत

वार्ता

image