Friday, Apr 26 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विमान ईंधन के बकाये का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद : एयर इंडिया

विमान ईंधन के बकाये का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद : एयर इंडिया

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर (वार्ता) करीब 60 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने तेल विपणन कंपनियों के साथ बकाये का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद जतायी है।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया “तेल विपणन कंपनियों के साथ जारी मसले को सुलझाया जा रहा है तथा जल्द ही समाधान निकल आयेगा। तब तक यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं कि उड़ानें बाधित न हों और यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पिछले सप्ताह एयरलाइन को पत्र लिखकर बकाये के भुगतान के संबंध में मासिक प्रतिबद्धता पूरी करने की माँग की थी और कहा था कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में छह बड़े हवाई अड्डों पर 18 अक्टूबर से उसके विमानों को ईंधन की आपूर्ति रोक दी जायेगी। हालाँकि बाद में एयर इंडिया के अनुरोध पर वे 18 अक्टूबर की समय सीमा अनिश्चित काल के लिए टालने पर सहमत हुई थीं।

इससे पहले अगस्त में बकाया के मुद्दे पर कोच्चि, मोहाली, पटना, राँची, पुणे और विशाखापत्तनम् में एयर इंडिया तथा उसकी सहयोगी विमान सेवा कंपनियों को ईंधन की आपूर्ति दो सप्ताह के लिए रोक दी गयी थी। तेल कंपनियों का एयर इंडिया पर तकरीबन पाँच हजार करोड़ रुपये का बकाया है।

अजीत.संजय

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image