Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

बेंगलुरु, 19 फरवरी (वार्ता) वायु सेना के दो हॉक विमान मंगलवार को बेंगलुरु के निकट येलाहांका वायु सेना स्टेशन के निकट हवा में आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिससे एक पायलट की मौत हो गयी।

वायु सेना के प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में बताया कि सूर्य किरण डिस्प्ले टीम के ये विमान बुधवार से शुरू होने वाले एयरो इंडिया शो के लिए दो दिन से अभ्यास कर रहे थे। हादसा पूर्वाह्न लगभग 11:50 बजे हुआ। हादसे में एक विमान के पायलट की मौत हो गयी।

सूत्रों के अनुसार दोनों विमान लैंड करने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक विमान का पंख दूसरे विमान से टकरा गया। टक्कर होते ही दोनों विमानों में अाग लग गयी और वे जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही विमानों में विस्फोट हो गया। उनकी चपेट में आकर एक मकान में भी आग लग गयी।

चश्मदीदों ने बताया कि पायलटों को विमानों से पैराशूट के सहारे निकलते और जमीन पर गिरते देखा गया। एक पायलट को चोटें आयी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image