Friday, Apr 19 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वोल्वो कार्स भारत में करेगी प्लग इन हाइब्रिड कारों का विनिर्माण

नयी दिल्ली 22 नवंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली स्वीडन की कंपनी वोल्वो कार्स ने पर्यावरण संरक्षण के साथ वाहन के भीतर वायु प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने वाहनों में एयरप्यूरीफायर लगाने के साथ ही अगले वर्ष भारत में प्लग इन हाइब्रिड वाहन लाँच करने की घोषणा की है।
वोल्वो कार्स इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने गुरुवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि बेंगलुरु संयंत्र में वर्ष 2019 के अंत में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्स सी 90 टी 8 का प्लग इन हाइब्रिड मॉडल लाँच किया जायेगा। इसके साथ ही कंपनी ने अगले तीन वर्षाें में कुल मिलाकर चार प्लग इन हाइब्रिड वाहन लाँच करने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के मद्देनजर उनकी कंपनी प्लग इन हाइब्रिड वाहनों के साथ दो स्थानों पर चार्जिंग उपकरण लगायेगी जिसका मूल्य वाहन में भी जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि एक चार्जिंग उपकरण इस वाहन को खरीदने वाले ग्राहक के घर पर और दूसरा उपकरण उस व्यक्ति के अत्यधिक उपयोग किये जाने वाले दूसरे स्थान पर लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह प्लग इन हाइब्रिड वाहन एक बार की फुल चार्जिंग पर 40 किलोमीटर चलेगा। इस तरह दो स्थानों पर चार्जिंग होने पर यह वाहन 80 किलोमीटर चलेगा जो किसी भी व्यक्ति के दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि भारत में 87 प्रतिशत कारें प्रतिदिन 37 किलोमीटर ही चलती है। उन्होंने कहा कि इस वाहन में जीवाष्म ईंधन की व्यवस्था होगी और आवश्यकता पड़ने पर उस विकल्प का उपयोग किया जा सकेगा।
श्री फ्रंम ने कहा कि वर्ष 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की वोल्वो की योजना के तहत प्लग इन हाइब्रिड वाहन उतारने की तैयारी की जा रही है। इससे परंपरागत इंजन वाले वाहनों का निर्माण पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। उन्होंने का कि एक्ससी 90 में एयरप्यूरीफायर लगाया है जिसके कारण वाहन के अंदर और बाहर वायु प्रदूषण के स्तर में भारी अंतर देखा जा सकता है। वाहन के भीतर वायु प्रदूषण का स्तर लगभग सामान्य रहता है।
उन्होंने कहा कि राजधानी के वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर उनकी कंपनी ने उद्योग संगठन एसाेचैम के साथ मिलकर ब्रीथफ्री अभियान चलाया है। इसके तहत एनसीआर में स्कूली बच्चों में और डीलरों के यहां डीआईवाई क्लिन एयर फिल्टर कीट बनाने की विधि बतायी गयी और बाल दिवस पर बच्चों में यह कीट भी वितरित किये गये। इस किट को हवा देने वाले किसी भी उपकरण पर लगाया जा सकता है जिससे वायु प्रदूषण को स्तर सामान्य हो जाता है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image