Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वॉलमार्ट का आगरा में ई संस्थान

नई दिल्ली 25 फरवरी (वार्ता) वॉलमार्ट ने आज आगरा में एक नया वृद्धि ई-इंस्‍टीट्यूट शुरू किया। इस प्रोग्राम के माध्यम से उत्तर प्रदेश में छोटे व्यवसाय ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों जैसे फ्लिपकार्ट मार्किटप्‍लेस अथवा वॉलमार्ट की अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ सकते हैं जिससे उन्हें महामारी के बाद के वातावरण में, कौशल व दक्षता तक पहुंच विकसित करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नए ई-इंस्‍टीट्यूट के साथ, वॉलमार्ट अपने वृद्धि सप्‍लायर डेवलेपमेंट प्रोग्राम का विस्तार कर रहा है, जो कि पूरे भारत में 50,000 एमएसएमई उद्योगों को सशक्त बनाएगा। यह कार्यक्रम एमएसएमई उद्योगों को आधुनिक व्यापार का लाभ उठाने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि वे फ्लिपकार्ट के ईकामर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट होलसेल की आपूर्ति श्रृंखला और वॉलमार्ट के ग्‍लोबल सोर्सिंग ऑपरेशन्‍स के साथ-साथ खुले बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हो सकें।

आगरा में वृद्धि इ-इंस्टिट्यूट प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को इंटरैक्टिव लर्निंग और उन्नत योग्यता-आधारित प्रशिक्षण देगा, और साथ ही साथ उनके व्यापार से जुडी व्यक्तिगत सलाह भी दी जाएगी। पाठ्यक्रम को स्थानीय व्यवसायों की अनूठी चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार किया गया है और यह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। विशेष रूप से, ई-इंस्टीट्यूट आगरा के प्रमुख फुटवियर विनिर्माण और पत्थर पर काम करने वाले कुशल कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे उनके बाजारों का विस्तार हो।

एमएसएमई उद्यमी अपनी व्यवसायिक यात्रा में किसी भी स्तर पर हों, वृद्धि उनके साथ काम करती है। उत्तर प्रदेश स्थित उद्यम वृद्धि के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उन्हें फ्लिपकार्ट होलसेल और फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन बाजार पर उद्यम बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। वॉलमार्ट 2027 तक भारत से अपना निर्यात तीन गुना बढ़कार 10 अरब डॉलर करने वाला है, ऐसे में निर्यात की महत्वाकांक्षा रखने वाले उद्यम सीख सकते हें कि कैसे वॉलमार्ट के लिए ग्लोबल सोर्सिंग सप्लायर बनने की योग्यता हासिल की जाए और इस प्रकार 'मेक इन इंडिया' उत्पादों को पूरी दुनिया में ले जाया जाए।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image