Friday, Mar 29 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विवि शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुशील

विवि शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : सुशील

पटना 21 फरवरी (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि सरकार ने राज्य में विश्ववविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने का निर्णय लिया है।

श्री मोदी ने यहां आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित ‘भवन एवं परिसर के उद्घाटन’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 436 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा दो साल के बकाये के एरियर मद में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को 862 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।

सूरज

जारी (वार्ता)

image