Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विशाखा डेयरी ने ‘तितली’ से प्रभावित इलाकों के लिए दिए एक करोड़

विशाखापटनम 20 अक्टूबर (वार्ता) विशाखा डेयरी ने चक्रवाती तूफान तितली के कारण श्रीकाकुलम जिले के प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशाखा डेयरी के प्रमुख ए तुलसी राव ने एक करोड़ रुपये अनुदान देेने का फैसला किया था। विशाखा डेयरी के प्रबंधक निदेशक एस वी रमन्ना ने शनिवार को यहां पलासा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री कला वेंकेट राव और सांसद किंजारापू राममोहन नायडू और विशाखा डेयरी के निदेशक ए रमन्न्ना बाबू तथा रेड्डी रामाकृष्णा भी मौजूद थे।
रवि
वार्ता
image