Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


विश्व में कोरोना से 57.31 संक्रमित,3.56 लाख की मौत

विश्व में कोरोना से 57.31 संक्रमित,3.56 लाख की मौत

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली, 28 मई (वार्ता) विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी से संक्रमितों की संख्या 57.31 लाख के पार पहुंच गयी है जबकि इस बीमारी से अब तक 3.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनीवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 57,31,837 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,56,606 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले पायदान पर है, जबकि ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौत के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर है। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोेरोना की महामारी में काल का ग्रास बन चुके हैं।

कोरोना वायरस के पिछले कुछ समय से रोजाना छह हजार से अधिक नये मामले आने के कारण भारत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 163242 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह आंकड़ा 158333 था। अब तक कुल 69555 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 4654 लोगों को नहीं बचाया जा सका है। अन्य 89022 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 1703989 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 100651 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ब्राजील में संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हो गयी है। यहां 411821 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25598 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप जारी है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 379051 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4142 लोगों ने जान गंवाई है।

ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 268620 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37542 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33072 लोगों की मौत हुई है और 231139 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 236769 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27118 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84106 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है।

अन्य यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 183038 लोग संक्रमित हुए हैं और 28599 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 181918 लोग संक्रमित हुए हैं और 8463 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 159797 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4431 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 143849 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 7564 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

बेल्जियम में 9388, मेक्सिको में 8597, कनाडा में 6877, नीदरलैंड में 5922, स्वीडन में 4266, पेरू में 3983, इक्वाडोर में 3275, स्विट्जरलैंड में 1919, आयरलैंड में 1631, इंडोनेशिया 1496, पुर्तगाल में 1369, रोमानिया 1231 और पोलैंड में 1030 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। अब तक 61227 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1260 लोगों की मौत हो चुकी है।

संजय, शोभित

वार्ता

image