Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विशेष अभियान में 23 अपराधी भेजे गये जेल

मुंगेर, 20 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुंगेर जिले में चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने 23 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आज यहां बताया कि वर्षों से विभिन्न आपराधिक कांडों में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 23 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल, कासिम बाजार, कोतवाली और धरहरा थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान 104 जमानती वारंटों, 129 गैर-जमानती वारंटों और 28 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया ।
सुश्री सिंह ने कहा कि जिले के मुफस्सिल थाना ने 24 जमानती, 47 गैर-जमानती और 15 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया। इसी तरह कासिम बाजार थाना ने 69 जमानती, 58 गैर-जमानती और 13 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया । धरहरा थाना ने 10 जमानती, 18 गैर-जमानती वारंटों का और कोतवाली थाना ने 10 जमानती और 6 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया । अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार कर रहे थे।
सं.सतीश
वार्ता
image