Friday, Mar 29 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विशेष ट्रेन से रीवा पहुंचे 1615 प्रवासी मजदूर

रीवा, 24 मई (वार्ता) कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन की स्थिति के कारण रीवा संभाग के विभिन्न जिलों के कर्नाटक के बैंगलुरू में फंसे 1615 मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन यहाँ रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि जिले में आज कर्नाटका के बैगलुरू से विशेष ट्रेन पहुंची है। इससे 932 मजदूर रीवा पहुंचे। इसी दिन पनवेल, मुंबई से आने वाली ट्रेन से 683 मजदूर रीवा पहुंचे। रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले इन सभी प्रवासी मजदूरों को रीवा सहित अन्य जिलों में भेजने के लिए विशेष वाहनों से व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें निर्धारित बसों से संबंधित जिलों को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार एवं रेलवे द्वारा इन मजदूरों को घर वापसी की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। प्रवासी मजदूरों को लेकर रीवा आने वाली विशेष श्रमिक ट्रेनों के आने का क्रम जारी है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image