Friday, Apr 19 2024 | Time 23:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विशेष रेलगाड़ी से गयी चिकित्सा टीम ने रेल कर्मचारियों की जांच की

जैसलमेर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान में जोधपुर से जैसलमेर के लिये शनिवार को विशेष रेलगाड़ी रवाना हुई जिसमें सवार चिकित्सा टीम और रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही सैनेटाइजर, मास्क और अन्य वस्तुयें मुहैया कराईं।
जोधपुर से एक इंजन एवं एक कोच के साथ सुबह 11 बजे रवाना हुई इस ट्रेन में वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक के साथ में यातायात निरीक्षक तृतीय और यातायात निरीक्षक पोकरण के अलावा चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम थी। जैसलमेर खंड के प्रत्येक स्टेशन पर उपस्थित परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर की बोतलें, डिटॉल साबुन, हैंड ग्लोब्स एवं एसएम पैनल रूम को सैनिटाइजर करने के लिए लिक्विड उपलब्ध कराई गई। जरूरतमंद परिचालन कर्मचारियों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। प्रत्येक कर्मचारी की स्क्रीनिंग यंत्र द्वारा चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई।
भाटी सुनील
वार्ता
image