Friday, Mar 29 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वन विभाग द्वारा इस वर्ष 13 लाख पौधरोपण -बीजरोपण का लक्ष्य

उदयपुर, 14 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले को हरा-भरा बनाये रखने एवं प्राकृतिक सौंदर्य को निखारने की दृष्टि से वन विभाग द्वारा इस वर्ष 13 लाख पौधरोपण-बीजरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने आज यहां बताया कि इस वर्ष कुल 1771.06 हैक्टेयर वन भूमि पर 7.09 लाख पौधारोपण एवं 5.91 लाख बीजारोपण/कटिंग रोपण का कार्य कराया जाएगा। वन विभाग के अलावा अन्य विभाग यथा-जिला परिषद् 1 लाख, नगर विकास प्रन्यास 25 हजार, शिक्षा विभाग (प्रारम्भिक व माध्यमिक) 1.60 लाख, उप निदेशक कृषि 1.75 लाख, खान एवं भू-विज्ञान विभाग 1.25 लाख, एनएचएआई 0.50 लाख, रीको 0.20 लाख, प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल 10 हजार, नगर निगम 20 हजार, पीड्ब्यलूडी 25 हजार, रेलवे 25 हजार, पशुपालन 12 हजार, आरएसएमएम 15 हजार, स्काउट-गाइड 15 हजार के अतिरिक्त अन्य विभागों सहित कुल 8.06 लाख पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए।
इसी प्रकार जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं हेतु हिन्दुस्तान जिंक लि. 35 हजार, सेवा मन्दिर 52 हजार, एफईएस 84 हजार लाख सहित अन्य संस्थाओं के लिए कुल 1.88 लाख पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण हेतु वन विभाग की उदयपुर जिले में स्थित विभिन्न नर्सरियों में कुल 18.446 लाख पौधे वितरण हेतु उपलब्ध है। नर्सरीवार उपलब्ध पौधों की सूची संबंधित अधिकारीगणों एवं प्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image