Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वनगूर्जरों को हटाने के मामले में मांगा शपथपत्र

नैनीताल 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के नरेन्द्र नगर वन प्रभाग से वन गुर्जरों को हटाये जाने के मामले में उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से 28 अप्रैल तक शपथपत्र पेश करने को कहा है।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अगुवाई वाली युगलपीठ में हुई। याचिकाकर्ता थिंक एक्ट राइज फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) की ओर से कहा गया कि टिहरी के नरेन्द्र नगर वन प्रभाग से कुछ वन गुर्जरों को हटाया जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी की ओर से 13 वन गुर्जरों को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने को कहा गया है। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि एक वन गूर्जर को हटा दिया गया है। दूसरी ओर सरकार की ओर से कहा गया कि वन गूर्जरों के मामले में सरकार की ओर से उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। मामले को सुनने के बाद अदालत ने याचिकाकर्ता से इस प्रकरण में आगामी 28 अप्रैल तक शपथ पत्र पेश करने को कहा है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image