Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
भारत


वर्तमान हालात में लॉकडाउन जारी रखने की ज़रूरत : अमरेंदर

नयी दिल्ली,10 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा है कि इसे अनिश्चितकाल तक तो जारी नहीं रखा जा सकता लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे फिलहाल बढ़ाया जाना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिन का लॉक डाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे जिसमें वह सांसद निधि को स्थगित करने तथा कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए राज्यों को आर्थिक सहायता देने का मुद्दा भी उठाएंगे।
कैप्टन सिंह ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं और पूरे देश के हालत अच्छे नहीं हैं, इसलिए इसका फैलाव रोकने के लिए लॉक डाउन को बढ़ना जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संकट कोरोना वायरस जांच का है और टेस्टिंग से ही इसको नियंत्रित किया जा सकता इसलिए हालात को देखते हुए टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाने के आवश्यक उपाय करने जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ शनिवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक में वह सांसद निधि दो साल तक खत्म करने के मुद्दे को उठाएंगे और केंद्र सरकार से यह निर्णय वापस लेने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सांसद के निर्वाचन क्षेत्र की जनता के हितों से जुड़ा मुद्दा है और इसको रोका नहीं जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उनके पास कोरोना से लड़ने के पूरे संसाधन नहीं है इसलिए केंद्र उन्हें पर्याप्त आर्थिक शत दे इस मुद्दे को भी वह इस बैठक में उठाएंगे।
अभिनव.श्रवण
वार्ता
More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
image