Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वर्ष 2030 तक काेयले की जगह ऊर्जा का दूसरा बड़ा स्रोत होगा प्राकृतिक गैस:आईईए

लंदन 13 नवंबर (वार्ता) वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिये जारी अभियानों और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के बढ़ते इस्तेमाल के कारण वर्ष 2030 तक कोयले की जगह ऊर्जा के दूसरे बड़े स्रोत के रूप में प्राकृतिक गैस का उपयोग होने लगेगा।
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने आज जारी ‘वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2018’ में कहा कि फिलहाल तेल के बाद कोयले को ऊर्जा के दूसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जल्द ही प्राकृतिक गैस उसकी यह जगह ले लेगा। एजेंसी के मुताबिक वर्ष 2040 तक ऊर्जा की मांग में चौगुनी बढोतरी हो जायेगी। इस दौरान वैश्विक गैस मांग भी 1.6 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ेगी और आज के मुकाबले यह मांग 45 फीसदी बढ़ जायेगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि नयी ऊर्जा नीतियों के कारण प्राकृतिक गैस की मांग सबसे तेजी से बढ़ रही है और यह जिस रफ़्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुये यह कहा जा सकता है कि अगले 12 साल में यह कोयले की जगह ले लेगा।
तेल और कोयले का सबसे बड़ा आयातक देशी चीन जल्द ही प्राकृतिक गैस का भी सबसे बड़ा आयातक होगा और वर्ष 2040 तक इसका कुल आयात बढ़कर यूरोपीय संघ के स्तर पर पहुंच जायेगा। प्राकृतिक गैस की खपत के मामले में फिलहाल चीन का स्थान तीसरा है। पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे पर रूस है।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image