Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वह काम आँख मूंद कर करें जिससे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले -शर्मा

वह काम आँख मूंद कर करें जिससे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले -शर्मा

भोपाल, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के 36वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कहा कि हमें वह काम आँख मूंद-कर करना चाहिए, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति लाभ मिले।



श्री शर्मा ने इस कार्यक्रम में पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर द्वारा सप्रे संग्रहालय में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संग्रहालय में पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कलम के अमिट हस्ताक्षरों का सुरक्षित होना सभी के लिये गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि मैं एक नागरिक होने के नाते महात्मा गाँधी जी के आदर्श पर चलने की कोशिश करता हूँ। हमें गाँधी जी की विचारधारा और जीवन के मूल्यों को समझना होगा।

इस कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माधवराव सप्रे पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल यादव और महेश गुप्ता सृजन सम्मान से वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार पंकज चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया।

विश्वकर्मा

वार्ता

image