Tuesday, Mar 19 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
खेल


शाकिब-मुशफिकुर के अर्धशतक, बंगलादेश के 262

शाकिब-मुशफिकुर के अर्धशतक, बंगलादेश के 262

साउथम्पटन, 24 जून (वार्ता) मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्धशतकों की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में 50 ओवर में सात विकेट पर 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 87 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 69 गेंदों में 51 रन की पारी में एक चौका लगाया। मुशफिकुर का विकेट 48.3 ओवर में टीम के 251 रन के स्कोर पर गिरा।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम ने शाकिब के साथ मिलकर बंगलादेश की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। तमीम ने 53 गेंदों में चार चौके लगाकर 36 रन बनाए।

बंगलादेश की पारी में लिटन ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन और मोसादेक हुसैन ने चार चौके की सहायता से 35 रन बनाए। महमूद्दुल्लाह ने 27 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए। सौम्य सरकार तीन रन बनाकर आउट हुए तथा मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि गुलबदीन नायब ने 10 ओवर में 56 देकर दो विकेट हासिल किए। दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।

 

More News
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

18 Mar 2024 | 11:55 PM

चैंग इंटनेशनल सर्किट, थाईलैण्ड, 18 मार्च (वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल और मोहसीन पी ने 2024 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले राउण्ड को टीम के लिए कीमती पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए पूरा किया।

see more..
दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

पुणे 18 मार्च (वार्ता) दिल्ली की हॉकी टीम ने हॉकी इंडिया 14वी सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में केरल को 4-1 से हराया। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित चैंपियनशिप में दिल्ली की टीम की ओर सोनाली ने दो, मानसी और तान्या ने एक-एक गोल दागे। वहीं केरल की टीम की ओर श्वेता ही एकमात्र गोल कर सकी।

see more..
बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

18 Mar 2024 | 7:54 PM

चटगांव 18 मार्च (वार्ता) तंजिद हसन 84 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिशाद हुसैन नाबाद 48 रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका चार विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बंगलादेश ने तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है।

see more..
सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

18 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 18 मार्च (वार्ता) एड़ी की सर्जरी से उबर रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेडिकल स्टाफ की ओर से क्लियरेंस नहीं मिला है इस कारण उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

see more..
तन्वी के मलेशिया में एसएसी स्वर्ण पदक जीतने पर  मोदी ने दी बधाई

तन्वी के मलेशिया में एसएसी स्वर्ण पदक जीतने पर मोदी ने दी बधाई

18 Mar 2024 | 4:12 PM

होशियारपुर, 18 मार्च (वार्ता) पंजाब के होशियारपुर जिले की 15 वर्षीय बैडमिंटन सनसनी तन्वी शर्मा ने कौशल और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप (एसएसी) में स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर आक़ृष्ट किया है।

see more..
image