Friday, Apr 19 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शिक्षा के बिना समाज एवं प्रदेश का विकास नहीं : झा

समस्तीपुर, 06 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मदन मोहन झा ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि शिक्षा के बिना समाज एवं प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है।
श्री झा ने जिले के सिंधिया जगतसिंहपुर उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत सात लाख रुपए की लागत से निर्मित कमरे का उद्धघाटन करते हुए कहा कि विकसित समाज के लिए लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि वतर्मान समय मे छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने की सभी संसाधन उपलब्ध है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज एवं प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ संजय प्रसाद ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना के महत्व पर प्रकाश डाला।
सं.सतीश
वार्ता
image