Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:05 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शोपियां में दूसरे दिन भी रहा जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर 23 जनवरी (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। जहां मंगलवार को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के भाई सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवा एहतियात के तौर पर दूसरे दिन भी स्थगित रखी।
शोपियां में किसी भी संगठन ने हालांकि हड़ताल का आह्वान नहीं किया है, इसके बावजूद यहां पर दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से वाहन नदारद रहे। शहर के कुछ मार्गों पर हालांकि निजी वाहनों की आवाजाही देखी गयी। सरकारी दफ्तरों तथा बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा। ट्यूशन तथा कोचिंग सेंटरों को एहतियात के तौर पर दूसरे दिन भी बंद रखा गया।
उल्लेखनीय है कि शोपियां के हेफ शेरमल में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे। जिसमें से एक आईपीएस अधिकारी का भाई भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान सेना को एक जवान भी घायल हो गया था।
संतोष, उप्रेती
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image