Friday, Mar 29 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
खेल


शेफाली ने कहा कोरोना में कहें नमस्ते-सलाम

शेफाली ने कहा कोरोना में कहें नमस्ते-सलाम

नयी दिल्ली 31 मई (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत समेत पूरी दुनिया में बदलती स्थिति के बीच लोगों को नमस्ते और सलाम को बढ़ावा देकर एक-दूसरे का अभिवादन करना चाहिए।

16 वर्षीय खिलाड़ी ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे के कारण एक-दूसरे से मिलते समय हाथ और गले मिलने में संक्रमण के फैलने का खतरा है और ऐसे में आपस में मिलते हुए एक दूसरे का अभिवादन नमस्ते या सलाम के रूप में करें।

शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर कहा कि सलाम और नमस्ते करने जैसे पारंपरिक तौर तरीके अब अधिक प्रासंगिक बन गए हैं। उन्होंने नमस्ते और सलाम करने को बढ़ावा देने के लिए कहा, “हैंडशेक को जरा तुम चेंज करो, थोड़ा डिस्टेंस मेन्टेन करो, सलाम-नमस्ते हंसते-हंसते सारे बोलो।”

कोरोना वायरस के कारण भारत समेत पूरे विश्व में खेली से जुडी सभी गतिविधियों पर गहरा असर पंहुचा है और ओलम्पिक समेत कई बड़े भी टूर्नामेंट भी इस वायरस के कारण या तो रद्द या फिर स्थगित कर दिए गए हैं।

जतिन राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image