Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार बढ़त में

शेयर बाजार बढ़त में

मुंबई 09 दिसंबर (वार्ता) ऑटाे, धातु एवं तेल एवं गैस समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 42.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.45 अंकों की बढ़त में रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.28 अंक बढ़कर 40487.43 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 15.45 अंक बढ़कर 11936.95 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली हुयी। बीएसई का मिडकैप 0..1 प्रतिशत बढ़कर 14683.30 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत उतरकर 13280.50 अंक पर आ गया।

बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में एनर्जी 1.06 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.01 प्रतिशत, ऑटो 0.75 प्रतिशत और धातु 0.66 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियलटी 1.02 प्रतिशत, आईटी 1.02 प्रतिशत , टेक 0.92 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2670 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1044 बढ़त में और 1448 गिरावट में रहे जबकि 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्की 0.33 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

शेखर

जारी. वार्ता

More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image