Friday, Apr 19 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में अगले सप्ताह भी रह सकती है तेजी

शेयर बाजार में अगले सप्ताह भी रह सकती है तेजी

मुुंबई 25 अक्टूबर (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक रूख के साथ ही इस वर्ष के अंत तक कोरोना वायरस के टीका आने के संकेत के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रहने की संभावना जतायी जा रही है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 702.52 अंक बढ़कर 40685.50 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.43 प्रतिशत अर्थात 167.90 अंक बढ़कर 11930.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.79 अंक चढ़कर 14976.10 अंक पर और स्मॉलकैप 348.03 अंक बढ्कर 15134.59 अंक पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में काेरोना से राहत के लिए पैकेज जारी किये जाने की उम्मीद के साथ ही घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों और काेरोना वायरस से निटपने के लिए इस वर्ष के अंत तक टीका के बाजार में आने की संभावना से बाजार को बल मिला है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और इससे कंपनियों के कारोबार में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी हो रहे घटनाक्रम का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। आने वाले सप्ताह में भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है।

शेखर

जारी. वार्ता

image