Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में तेजी का क्रम टूटा

शेयर बाजार में तेजी का क्रम टूटा

मुंबई ,12 अगस्त (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार में आधा फीसदी से अधिक टूटने के बाद काफी हद तक वापसी करता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.38 अंक यानी 0.10 प्रतिशत उतरकर 38,369.63 अंक बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 11,308.40 अंक पर आ गया। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत फिसलकर 14,354.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट में 13,834.12 अंक पर रहा।

दुपहिया और यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सुधार से ऑटो समूह का सूचकांक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। स्वास्थ्य समूह में लगभग डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर दो फीसदी अधिक लुढ़क गया। सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर पाँच फीसदी के करीब चढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक में तकरीबन तकरीबन सवा चार प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.42 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत टूट गया।

अजीत जितेन्द्र

जारी वार्ता

More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image