Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 835 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 835 अंक चढ़ा

मुंबई 25 सितंबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छह दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौट आई और बीएसई का सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,050.25 अंक पर बंद हुआ।

चौतरफा लिवाली के बीच दूरसंचार, आईटी, टेक, इंडस्ट्रियल्स, पूँजीगत वस्तु समूहों की कंपनियों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। अन्य सभी समूहों में भी तेजी रही। सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये। बजाज फिनसर्व में साढ़े छह प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में पाँच प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी के शेयर साढ़े चार से पाँच प्रतिशत तक चढ़े।

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 1,115 अंक और निफ्टी 326 अंक लुढ़क गया था।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 2.90 प्रतिशत चढ़कर 14,336.68 अंक पर और स्मॉलकैप 2.31 फीसदी की बढ़त के साथ 14,495.58 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक़्केई 0.51 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.17 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32 फीसदी लुढ़क गया।

अजीत, यामिनी

जारी वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image