Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा

मुंबई 30 मार्च (वार्ता) देश में काेरोना वायरस पीड़ितों की संख्या के बढ़कर एक हजार के पार पहुंचने से आर्थिक गतिविधियों पर भारी दबाव बढ़ने की आशंका में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1375 अंक और निफ्टी 371 अंक टूट गया तथा निवेशकों के 2.85 लाख करोड़ रुपये डूब गये।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1375.27 अंक टूटकर 28440.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 370.90 अंक उतरकर 8281.10अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 2.13 प्रतिशत उतरकर 10312.98 अंक पर और स्मॉलकैप 1.75 प्रतिशत फिसलकर 9330.94 अंक पर रहा। इस गिरावट के कारण बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 11249103.56 करोड़ रुपये की तुलना में 285271.39 करोड़ रुपये घटकर 10963832.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीएसई में शामिल समूहों में से हेल्थकेयर 1.07 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिससे रियलटी में सबसे अधिक 7.01 प्रतिशत, वित्त 6.94 प्रतिशत, बैंकिंग 5.85 प्रतिशत और ऑटो 5.44 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2453 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1351 लाल निशान में और 930 हरे निशान में रही जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिका, यूरोप अौर एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.96 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.57 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.32 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.90 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

शेखर

जारी, वार्ता

More News
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image